हाजीपुर, अक्तूबर 22 -- पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बुधवार को पटना में विभागाध्यक्षों तथा सभी मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक में छठ महापर्व के अवसर पर तैयारियों की समीक्षा की ।
इस बैठक में महाप्रबंधक ने छठ महापर्व के बाद वापसी यात्रा के दौरान ट्रेनों/स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन, यात्री सुविधा/सुरक्षा, आवश्यकतानुसार अतिरिक्त पर्व स्पेशल ट्रेन के परिचालन तथा इससे जुड़ी अन्य तैयारियों की गहन समीक्षा की एवं आश्यक दिशा-निर्देश जारी किये।
महाप्रबंधक ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की गयी है । साथ ही राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) और रेल सुरक्षा बल के बीच समन्वय स्थापित करके भीड़ प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो । वार रूम से चौबीसों घंटे निगरानी की व्यवस्था की गयी है । उन्होंने पूजा के दिन रेलवे ट्रैक के निकट स्थित तालाबों के आस-पास अतिरिक्त सावधानी बरतने का निर्देश दिया । यात्रियों की सहायता के लिए टीटीई और रेल सुरक्षा बल की तैनाती के साथ-साथ अधिक भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर अधिकारियों की तैनाती भी की गयी है ।
इस सबंध में छठ महापर्व पर ट्रेनों एवं स्टेशनों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने कई अहम् कदम उठाए हैं । यात्रियों को सुगम व आरामदायक यात्रा सुविधा मुहैया कराते हुए नियमित स्पेशल ट्रेनों के अलावा कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं । अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की भी तैनाती की गई है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित