पटना , अक्टूबर 13 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रहे बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक रामचंद्र सहनी तथा भागलपुर दंगा पीड़ितों की सहायता करने वाले जाने माने वकील अभयकांत झा सोमवार को जनसुराज पार्टी में शामिल हुए।
जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दोनों व्यक्तियों को पार्टी की तरफ से चुनावी टिकट का तोहफा दिया। श्री सहनी सुगौली और श्री झा भागलपुर विधानसभा सीट से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
श्री किशोर ने कहा कि श्री सहनी सन 2005 में भाजपा के टिकट पर विधायक बनाने के बाद नीतीश सरकार में मंत्री भी बने थे। उसके बाद 2020 तक विधायक रहे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी श्री सहनी के ईमानदार छवि की वजह से लगातार उनके संपर्क में थी और काफी मशक्कत के बाद उन्होंने जनसुराज के साथ जुड़ने की हामी भरी। उन्होंने कहा कि श्री सहनी के पार्टी में आने से बिहार में सत्ता बदलने के अभियान में जनसुराज को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्री सहनी इस बार सुगौली विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज के उम्मीदवार होंगे।
जनसुराज के सूत्रधार ने आज के कार्यक्रम में भागलपुर के वरिष्ठ वकील अभय कांत झा (74) के जन सुराज आंदोलन में शमिल होने की भी घोषणा की और कहा कि श्री झा इस बार चुनाव में भागलपुर से पार्टी के उम्मीदार होंगे। उन्होंने ने बताया कि श्री झा ने 1989 के भागलपुर दंगों के बाद पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए उनका मुकदमा मुफ्त लड़ा था। उन्होंने कहा कि श्री झा की कोशिशों और मदद से उस ज़माने में बहुत से लोग जो डर से शहर छोड़ कर चले जाना चाहते हे, उनका पलायन रुका और उन्हें इंसाफ भी मिला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित