टिहरी, जनवरी 25 -- त्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनाई की अध्यक्षता में रविवार को नई टिहरी में सैकड़ों कार्यकर्ताओं, महिलाओं, स्थानीय नागरिकों और बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' का 130वां एपिसोड सामूहिक रूप से सुना। कार्यक्रम को लेकर उपस्थित लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
जिला मुख्यालय स्थित न्यू टिहरी प्रेस क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का लाइव प्रसारण किया गया। सभी उपस्थित नागरिकों ने पूरे मनोयोग से कार्यक्रम को सुना और प्रधानमंत्री के विचारों की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नागरिकों से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने "क्वालिटी, क्वालिटी, क्वालिटी" को राष्ट्र निर्माण का मूल मंत्र बताते हुए प्रत्येक नागरिक से देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का आग्रह किया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान से जुड़े देशभर के प्रेरणादायक उदाहरण साझा करते हुए सामाजिक जिम्मेदारियों पर भी फोकस किया। उनके विचारों से कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों में राष्ट्र निर्माण के प्रति नई ऊर्जा और संकल्प देखने को मिला।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम नागरिकों को सकारात्मक दिशा देने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मूल मंत्रों का पालन कर ही देश और समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने जनपद टिहरी सहित प्रदेश व देशवासियों से आह्वान किया कि वे 'मन की बात' को आत्मसात कर राष्ट्र उन्नति में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित