श्रीगंगानगर , अक्टूबर 19 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को देर रात पूर्व मंत्री के दामाद के घर में पुलिस की वर्दी में घुसे बदमाशों ने लूटपाट करने का प्रयास किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चक 42 जीजी में भारतीय जनता पार्टी के (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी के दामाद गुरुचरण सिंह रमाना के घर देर रात हरियाणा पुलिस की वर्दी पहने कुछ संदिग्धों ने धावा बोल दिया। उन्होंने श्री रमाना से मारपीट करते हुए किसी सामान के बारे में पूछा। कुछ देर तक तलाश करने के बावजूद उन्हें घर में कोई कीमती सामान नहीं मिला। बाद में वे दो मोबाइल छीनकर लौट गये।
पुलिस ने बताया कि वे बदमाश थे या हरियाणा के पुलिसकर्मी, इस बारे में जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित