बैतूल , अक्टूबर 19 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की धार्मिक नगरी मुलताई में रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने 'वोट चोर, गद्दी छोड़' अभियान की शुरुआत की। कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में पांसे ने कार्यकर्ताओं को चुनावी सतर्कता बरतने और बूथ स्तर पर नजर रखने के निर्देश दिए।
सुखदेव पांसे ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि मतदाता सूची में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। उन्होंने कहा, "बीएलओ नाम जोड़ रहे हैं, लेकिन ध्यान रखें कि भाजपा वाले खुराफात न कर रहे हों। भाजपा सरकार वोट चोरी के माध्यम से बनी है, अब जनता इसका जवाब वोट से देगी।"उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर बूथ पर नजर रखें और कांग्रेस समर्थकों के नाम मतदाता सूची से न कटें। बैठक के बाद पांसे ने नगर की विभिन्न दुकानों का दौरा कर व्यापारियों से मुलाकात की और हस्ताक्षर अभियान चलाया। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
पांसे ने कहा कि यह सरकार जनता की नहीं, बल्कि चोरी हुए वोटों से बनी है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले चुनाव में मुलताई ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर दिखाई देगी।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता संजय यादव, सुमित शिवहरे, नितेश साहू, अरुण यादव, लोकेश यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। नगर में 'वोट चोर, गद्दी छोड़' अभियान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश देखा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित