भिण्ड , नवम्बर 16 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में जारी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने सवाल खडे़ किए है। उन्होंने पुनरीक्षण प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
डॉ. सिंह ने आरोप लगाया कि लहार विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ की लापरवाही के कारण पुनरीक्षण कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। उनके अनुसार 15 नवम्बर 2025 तक अधिकांश बूथों पर मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित ही नहीं किए गए। कांग्रेस बीएलओ और स्थानीय नागरिकों द्वारा उन्हें लगातार शिकायतें भेजी गई हैं।
उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर बीएलओ ने मूल गणना पत्रक के स्थान पर केवल उसकी फोटोकॉपी बांट दी, जो निर्वाचन प्रक्रिया के नियमों के अनुसार मान्य नहीं है। साथ ही पात्रता की जांच के लिए आवश्यक वर्ष 2003 की मतदाता सूची भी लोगों को उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित