भुवनेश्वर , दिसंबर 07 -- इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बाद यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) मुंबई, नयी दिल्ली, बेंगलुरु और हावड़ा क्षेत्रों की ओर कुछ विशेष ट्रेनें चलाने के साथ ही मौजूदा संचालित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगायेगा।
ईसीओआर के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेष ट्रेन 08401 भुवनेश्वर - लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 07 दिसंबर को भुवनेश्वर से, 08402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - संबलपुर स्पेशल 09 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से , 08403 पुरी - आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 08 दिसंबर को पुरी से , 08404 आनंद विहार टर्मिनल - भुवनेश्वर स्पेशल 09 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल से , 08501 विशाखापत्तनम - एसएमवीबी बेंगलुरु स्पेशल 08 दिसंबर को विशाखापत्तनम से तथा 08502 एसएमवीबी बेंगलुरु - विशाखापत्तनम स्पेशल 09 दिसंबर को एसएमवीबी बेंगलुरु से रवाना होगी।
इसके अलावा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त एसी कोच जोड़े गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित