भुवनेश्वर , नवंबर 03 -- पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) का खुर्दा रोड मंडल ने एक बार कीर्तिमान बनाते हुए अक्टूबर 2025 तक 1830 लाख टन माल ढुलाई करके शानदार प्रदर्शन किया है।
ईसीओआर के सूत्रों के मुताबिक खुर्दा रोड मंडल ने 1010 लाख टन लोडिंग और 820 लाख टन अनलोडिंग का प्रबंधन किया, जो इसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और भारतीय रेलवे में माल ढुलाई में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी है।
रैंकिंग में खुर्दा रोड के बाद 1480 लाखन टन के साथ बिलासपुर मंडल , 1320 लाख टन के साथ धनबाद और 1270 लाख टन के साथ चक्रधरपुर मंडल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित