लखनऊ , दिसंबर 17 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। आयोग के माध्यम से प्रदेश में माध्यमिक और उच्च शिक्षा स्तर पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है।
वर्ष1990 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार इसी वर्ष मई माह में सेवानिवृत्त हुए थे। रिटायरमेंट के बाद योगी सरकार ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। वह करीब डेढ़ साल तक उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर कार्यरत रहे और मुख्यमंत्री के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में उनकी गिनती होती रही है।
प्रशांत कुमार मूल रूप से बिहार के सीवान जिले के निवासी हैं। अपने लंबे प्रशासनिक करियर के दौरान उन्होंने एडीजी मेरठ जोन, डीजी कानून-व्यवस्था और डीजी आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) जैसे अहम पदों पर काम किया। प्रशांत कुमार के पिता का नाम ललन प्रसाद है। उनकी पत्नी डिंपल वर्मा पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुकी हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (यूपी रेरा) में सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित