उदयपुर , नवम्बर 16 -- राजस्थान में राजस्थान कृषि महाविद्यालय पूर्व छात्र परिषद का 25 वां राष्ट्रीय सम्मेलन रविवार को उदयपुर में आयोजित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल के उच्च शिक्षा सलाहकार डा. कैलाश सोडाणी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमारे देश में डेयरी और कृषि का दुनियां में विशेष योगदान रहेगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति डॉ. शिव सिंह सारंगदेवोत ने कहा कि भारत के किसानों ने भारत में व्याप्त भुखमरी को समाप्त करने एवं कृषि वैज्ञानिकों ने कृषि को बढ़ावा देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दियाय जिससे हमारी कृषि विरासत अब भी संरक्षित है।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता देविका चक्रवर्ती ने देश का भविष्य कृषि के व्यवसायीकरण से ही सम्भव बताते हुए कहा कि यह पूंजी, संसाधन और नवाचार के मेल से सम्भव है।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मनोज महला ने अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व छात्र संघ परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बारहठ ने सभी का आव्हान किया कि गरीब कृषि छात्रों की मदद के लिए सभी आगे आएं। इस अवसर पर सचिव डॉ. जगदीश लाल चौधरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित