सोनीपत , नवंबर 12 -- हरियाणा के गन्नौर में पूर्व क्रिकेट कोच रामकरण की हत्या के मामले में नौ दिन से फरार चल रहा मुख्य आरोपी सुनील उर्फ लंबू पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर उसे बीसवां मील, सोनीपत से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) नरेंद्र कादियान ने बताया कि तीन नवंबर को आरोपी सुनील ने अपने लाइसेंसी हथियार से तीन गोलियां मारकर कोच रामकरण की हत्या की थी। हत्या के बाद वह लगातार हरियाणा, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में अपनी लोकेशन बदलता रहा।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वारदात की वजह पार्षद चुनाव में पुराना विवाद था। रामकरण की पुत्रवधू सोनिया शर्मा वार्ड-12 से पार्षद चुनी गयीं थी, जबकि आरोपी सुनील चेयरमैन का चुनाव हार गया था। चुनावी रंजिश और सोशल मीडिया पर तकरार के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी पर पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। सीसीटीवी फुटेज में वह लहरी पार्क के पास से भागते हुए नजर आया। पुलिस अब हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी और विवाद की सच्चाई जानने के लिए उससे पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित