उज्जैन , अक्टूबर 27 -- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने आज सुबह मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए।
पूर्व कप्तान श्रीकांत भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए पहली बार चेन्नई से यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनका परिवार एवं मित्र भगवान की भस्म आरती में शामिल होकर उत्साह एवं आनंदित हैं। श्रीकांत ने मंदिर में व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए भगवान महाकाल से देशवासियों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार का भी आभार व्यक्त किया।
भगवान महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन पुजारी आकाश गुरु द्वारा विधि-विधान से कराया। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से भस्म आरती प्रभारी आशीष दुबे ने उनका सम्मान किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित