उदयपुर , अक्टूबर 23 -- राजस्थान में उदयपुर में पूर्व उपराष्ट्रपति दिवंगत भैरोंसिंह शेखावत की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शहर जिला इकाई द्वारा गुरुवार को यहाँ पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फतह सागर के किनारे रानी रोड स्थित श्री शेखावत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम में सांसद मन्नालाल रावत ने स्वर्गीय शेखावत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह भारतीय राजनीति के वह पुरुष थे जिन्होंने जनसेवा को अपना जीवन धर्म बनाया।

इस अवसर पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी, देवीलाल सालवी, डॉ. पंकज बोराणा, अंबेडकर मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह दिगपाल, मंडल महामंत्री मनीष चौहान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित