भीलवाड़ा , नवम्बर 13 -- राजस्थान के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं बीज निगम के अध्यक्ष रहे रतनलाल जाट का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

सहाड़ा विधानसभा से विधायक रहे रतनलाल जाट ने जयपुर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से राजनीतिक एवं शैक्षणिक जगत में शोक की लहर छा गई।

डॉ. रतन लाल जाट का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके निजी आवास सहाड़ा चौराया, गंगापुर लाया जाएगा, जहां श्रद्धांजलि सभा सुबह आठ बजे से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इसके पश्चात उनके पार्थिव शरीर को जाट छात्रावास सहाड़ा चौराया से होते हुए उनके पैतृक गांव पछमता, जिला राजसमंद ले जाया जाएगा, जहाँ दोपहर सवा 12 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित