देवरिया, जनवरी 02 -- धोखाधड़ी के आरोप में देवरिया जिला जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में सुनवाई हुयी। अर्जी पर अगली सुनवाई अब शनिवार को होगी।

अभियोजन पक्ष के अनुसार आज सीजेएम मंजू कुमारी की अदालत ने अमिताभ ठाकुर की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए अदालत ने सुनवाई कल तक के लिए टाल दी। आज अदालत में अमिताभ ठाकुर के वकीलों ने मुकदमे से जुड़े कई सवाल उठाए। वहीं सुनवाई के समय विवेचक की अनुपस्थिति के चलते अदालत ने कल दोबारा सुनवाई का आदेश जारी किया है। इस दौरान अमिताभ ठाकुर अदालत में उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित