नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी कन्नन गोपीनाथन सोमवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये।
श्री गोपीनाथन ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि उन्होंने 2019 में आईएएस की नौकरी से त्यागपत्र दिया था। उस समय एक बात स्पष्ट थी कि सरकार जिस दिशा में देश को ले जा रही है, वह सही नहीं है। उन्होंने तब तय कर लिया कि उनको गलत निर्णयों के खिलाफ लड़ना है। उन्होंने पाया कि केवल कांग्रेस ही देश को उस दिशा में ले जा सकती है, जहां उसे जाना चाहिए।
इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल, कांग्रेस मीडिया विभाग प्रमुख पवन खेड़ा, कांग्रेस सांसद शशि कांत सेंथिल भी मौजूद थे।
इस मौके पर श्री खेड़ा ने कहा कि श्री गोपीनाथन ने अपनी आवाज तब बुलंद की, जिस समय देश में बोलना लगभग नामुमकिन कर दिया गया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को राज्य से केंद्र शासित प्रदेश बनाने के खिलाफ आवाज उठायी और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के मुद्दे पर भी मुखर रहे। उन्होंने वीवीपैट पर भी खुलकर बोला। उन पर कई मुकदमे दर्ज हुए लेकिन वे डरे और झुके नहीं। आखिर में उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी, जिसे सब हासिल करना चाहते हैं।
सन 2012 सिविल सेवा परीक्षा में श्री गोपीनाथन ने 59वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। पार्टी सूत्रों की मानें तो श्री गोपीनाथन को केरल में बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित