चेन्नई , दिसंबर 03 -- तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक आर चिन्नासामी सत्तारुढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) में शामिल हो गए।

श्री चिन्नासामी यहां द्रमुक मुख्यालय अन्ना अरिवालयम में पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

श्री चिन्नासामी कोयंबटूर के सिंगनल्लूर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक चुने गए एवं अन्नाद्रमुक के श्रमिक संघ के सचिव थे।

इससे पहले हाल ही में अन्नादमुक के पूर्व सांसद वी मैत्रेयन, पूर्व विधायक अनवर राजा , पी मनोज पांडियन समेत कई वरिष्ठ नेता द्रमुक में शामिल हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित