वाराणसी , अक्टूबर 22 -- छठ महापर्व में यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर पूर्वाेत्तर रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों के संचलन का फैसला किया है।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छठ पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 22 अक्टूबर को वाराणसी मंडल से पूजा विशेष गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 07651 जलना-छपरा विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को छपरा से 23:35 बजे वाया बलिया, गाजीपुर सिटी, बनारस के लिए रवाना होगी। गाड़ी संख्या 01051 लोकमान्य तिलक-बनारस विशेष गाड़ी, प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12:15 बजे वाया प्रयागराज, वाराणसी के लिए संचालित होगी। गाड़ी संख्या 05048 कोलकाता-बनारस विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को कोलकाता से 08:25 बजे वाया छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी के लिए रवाना होगी। गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी: प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को गोरखपुर से 13:00 बजे वाया देवरिया सदर, सिवान, छपरा के लिए संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 05064 मऊ-कोलकाता विशेष गाड़ी, प्रत्येक बुधवार को मऊ से 13:30 बजे वाया बेल्थरा रोड, भटनी, भाटपाररानी, मैरवा के लिए रवाना होगी। गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को डिब्रूगढ़ से 09:10 बजे वाया छपरा, सिवान, देवरिया सदर के लिए संचालित होगी। गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे विशेष गाड़ी प्रतिदिन पटना से 12:10 बजे वाया मसरख, दिघवा दुबौली, सिधवलिया, गोपालगंज के लिए रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी प्रतिदिन थावे से 18:25 बजे वाया गोपालगंज, सिधवलिया, दिघवा दुबौली, मसरख के लिए संचालित होगी। गाड़ी संख्या 05297 पाटलिपुत्र-बलिया विशेष गाड़ी: प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 08:15 बजे वाया छपरा, मांझी, सहतवार के लिए रवाना होगी। गाड़ी संख्या 05298 बलिया-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी: प्रतिदिन बलिया से 13:00 बजे वाया सहतवार, मांझी, छपरा के लिए संचालित होगी।
छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए वाराणसी मंडल के छपरा और बनारस रेलवे स्टेशनों पर अस्थाई यात्री आश्रय स्थल और पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। इनमें विद्युत प्रकाश, पंखे, शुद्ध पेयजल, मोबाइल यूटीएस टिकटिंग, प्राथमिक चिकित्सा, गाड़ियों की जानकारी और आवश्यक सूचनाओं के लिए जन संबोधन स्पीकर और वीडियो पैनल की व्यवस्था की गई है। सर्कुलेटिंग एरिया को वाहन-मुक्त रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं, ताकि त्योहारी सीजन में यात्रियों का आवागमन सुगम हो।
बनारस, सिवान, मऊ, बलिया और छपरा जंक्शन स्टेशनों के साथ-साथ वाराणसी कंट्रोल रूम में छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए अधिकारियों और वरिष्ठ पर्यवेक्षकों द्वारा सघन निगरानी की जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों की पर्याप्त तैनाती की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित