गोरखपुर , दिसम्बर 21 -- पूर्वोत्तर रेलवे को वर्ष 2024 के दौरान हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु रेल मंत्रालय द्वारा द्वितीय पुरस्कार .रेल मंत्री राजभाषा ट्रॉफी. तथा वाराणसी मंडल को वर्ष.2024 हेतु आदर्श मंडल के रूप में चयनित किया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज बताया कि अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, रेलवे बोर्ड द्वारा 26 दिसम्बर 2025 को रेल भवन, नई दिल्ली के कन्फ्रेंस हाल में होने वाली रेलवे बोर्ड कार्यान्वयन समिति की बैठक में यह पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे को प्रदान किया जायेगा।
पुर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने इस उपलब्धि के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।
मालुम हो कि रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राजभाषा हिंदी के रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार को बढावा देने के उद्देश्य से मुख्यालयों/उत्पादन इकाइयों/मंडलो/स्टेशनों/कारखानों/उपक्रमों तथा केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थानों को रेल मंत्री राजभाषा शील्ड/ट्रॉफी तथा चल वैजयंती पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित