बेंगलुरु , अक्टूबर 13 -- पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय और त्रिपुरा का 14 सदस्यीय मीडिया प्रतिनिधिमंडल कर्नाटक में केंद्र सरकार के प्रमुख प्रतिष्ठानों, प्रमुख विकास परियोजनाओं और राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से प्रत्यक्ष रूप से रूबरू होने के लिए सोमवार को प्रदेश के दौरे पर पहुंचा ।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत पीआईबी बेंगलुरु के समन्वय में प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) शिलांग की ओर से आयोजित इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र के पत्रकारों को राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों से सीधे जुड़ने और अपने पाठकों तक अपनी कहानियों को पहुँचाने में सक्षम बनाना है।
प्रतिनिधिमंडल में मेघालय के ग्यारह और दक्षिण त्रिपुरा के दो पत्रकार शामिल हैं, जो प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस दौरे का समन्वय पीआईबी शिलांग के सहायक निदेशक गोपजीत दास कर रहे हैं, जो प्रतिनिधिमंडल के साथ संचालन अधिकारी के रूप में मौजूद हैं।
इस दौरान प्रतिभागी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) जैसे प्रमुख वैज्ञानिक और औद्योगिक संस्थानों का दौरा करेंगे और अंतरिक्ष अनुसंधान, वैज्ञानिक नवाचार और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में भारत की प्रगति को देखेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित