जमशेदपुर , दिसंबर 16 -- झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र में मंगलवार को नवनियुक्त 21 वर्षीय महिला चौकीदार ज्योतिका हेम्ब्रम की दिनदहाड़े तेज धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई।
इस सनसनीखेज वारदात के कुछ ही देर बाद आरोपी प्रेमी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना पोटका थाना से करीब एक किलोमीटर दूर हाता-जादूगोड़ा मुख्य मार्ग पर छोटा सिगड़ी जाने वाले रास्ते पर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हुई। पुलिस सुत्रों ने बताया कि ज्योतिका सुबह अंचल कार्यालय में हाजिरी बनवाने के बाद अपनी स्कूटी (संख्या जेएच05सीएन 8660) से ड्यूटी क्षेत्र की ओर जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में आरोपी ने उन्हें रोक लिया। घटनास्थल पर ज्योतिका की स्कूटी खड़ी मिली, जिस पर हेलमेट भी रखा हुआ था। पास ही उनका शव खून से लथपथ अवस्था में पाया गया।
मृतका ज्योतिका हेम्ब्रम कालिकापुर पंचायत के केंदमुरी गांव की रहने वाली थीं। उनके पिता का नाम देवराज हेंब्रम है। वह घर की इकलौती संतान थीं और पिछले वर्ष ही चौकीदार पद पर उनकी बहाली हुई थी। परिवार और गांव के लोग उनकी नौकरी से काफी खुश थे।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या ज्योतिका के प्रेमी गणेश मांझी ने की। गणेश हेंसलबिल पंचायत के जाहातू गांव का निवासी था। पुलिस के अनुसार, गणेश ज्योतिका के चौकीदार की नौकरी करने से नाराज था और वह चाहता था कि ज्योतिका नौकरी छोड़ दे। इस बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार को इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और गुस्से में आकर गणेश ने धारदार हथियार से ज्योतिका की हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी गणेश मांझी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसका शव भी बरामद कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना पुलिस के साथ डीएसपी, बीडीओ और सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित