पटना , दिसंबर 25 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरूवार को बताया कि पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी), रोहतास और लखीसराय में पुलिस भवनों के नई आधारभूत संरचनाओं के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है।
श्री चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि राज्य में पुलिस व्यवस्था को सशक्त, आधुनिक बनाने की दिशा में उठाए जा रहे हैं ठोस कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) में पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के नये कार्यालय भवन (जी 3 स्ट्रक्चर फर्नीचर एवं आधारभूत संरचना सहित के निर्माण कार्य, रोहतास जिलान्तर्गत पुलिस केन्द्र, डिहरी में रक्षित कार्यालय एवं शस्त्रागार भवन, फर्नीचर एवं आधार भूत संरचना सहित के निर्माण कार्य तथा पुलिस केन्द्र, लंखीसराय में महिला पुलिस कर्मी के आवासन के लिये 200 बेड का महिला पुलिस बैरक (जी 2 स्ट्रक्चर ), फर्नीचर एवं आधारभूत संरचना के निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीनों जिलों के योजनाओं पर 30 करोड़ 26 लाख 57 हज़ार रुपये रुपये खर्च किए जाएंगे।
श्री चौधरी ने कहा कि इन योजनाओं से न केवल पुलिस कर्मियों के कार्य वातावरण में सुधार होगा, बल्कि महिला पुलिस बल को बेहतर आवासन सुविधा भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि पुलिस ढांचे को मजबूत कर जनता को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाए।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल में ही गृह विभाग ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए यातायात प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि गृह विभाग ने गोरखा वाहिनी-सह-अतिरिक्त प्रशिक्षण केन्द्र की स्थायी स्थापना के लिए भी 30 एकड़ भूमि के भू-अर्जन को स्वीकृति को प्रदान की है। साथ ही जिला पुलिस केंद्र में पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। और अब पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी), रोहतास और लखीसराय जिलों में पुलिस केन्द्रों के लिए नई आधारभूत संरचनाओं के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित