मोतिहारी , दिसम्बर 08 -- बिहार में पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने 3120 लीटर विदेशी शराब बरामद कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के चकिया थानाक्षेत्र के सेमरा स्थित होटल के समीप से चोरी की एक ट्रक से 286 कार्टन में रखी 2556 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है। इस मामले में ट्रक के चालक उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के परेढवा थाना क्षेत्र के परसौनी फाजिनगर निवासी शिशुपाल कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि जिले के डुमरियाघाट थानाक्षेत्र खजुरिया ओवर ब्रिज से कार पर लदी 333.84 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है। इस मामले में सुमित और ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के फुलतकिया चंवर से पुलिस ने 100 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इसी तरह मोतिहारी रेलवे स्टेशन की गुमटी के पास से 132 लीटर विदेशी शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब ट्रेन द्वारा अवैध तरीके से उत्तरप्रदेश से लायी गयी थी। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित