मोतिहारी , अक्टूबर 25 -- बिहार के पूर्वी चंपारण में कार्बाइन सहित भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र और गोलियों के साथ 2.56 लाख रुपये बरामद किए गए हैं और इस मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिला के गोविंदगंज थानाक्षेत्र स्थित जितवारपुर पीपरा से शुक्रवार की रात छापामारी कर 01 देशी कार्बाइन, 03 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा, एक नाली बंदूक 01, एक एयर गन, 08 एमएम का कारतूस 49, 7.65 एमएम के 60 कारतूस, 12 बोर का 33 कारतूस, 12 बोर का फायर किया हुआ 73 खाली खोखा, 10.875 लीटर विदेशी शराब और 2,56,230 रुपये नगद की बरामदगी की है। इस मामले में उपेंद्र सिंह एवं उनकी पत्नी गुड़िया देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित