मोतिहारी , दिसम्बर 19 -- नेपाल से सटे बिहार के सीमाई क्षेत्र में स्थित पूर्वी चंपारण जिले में बढ़ते शीतलहर के साथ पारा गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है और प्रशासन के आदेश से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं।

पूर्वी चंपारण में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शीतलहर के व्यापक प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी ने 21 दिसम्बर तक निजी और सरकारी सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश निर्गत किया है। शीतलहर की व्यापकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुहासे बरखा की फुहार की तरह गुजरी रात बरसते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित