मोतिहारी , नवम्बर 21 -- पूर्वी चंपारण में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के रक्सौल अनुमंडल संयोजक कामेश्वर सहनी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है।
घटना अहले सुबह तकरीबन 6 बजे दरपा थाना क्षेत्र के तीनकोनी गांव में घटित हुई। कामेश्वर सहनी अपने घर के बाथरूम से निकलकर हाथ-पैर की सफाई कर रहे थे, उसी वक़्त बाईक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग की। अपराधियों द्वारा तकरीबन 10 राउंड गोलियां चलायी गयीं। उनमें से कामेश्वर सहनी को लगी चार गोलियों में एक-एक गोली उनके सर और सीने में लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।
परिजनों का आरोप है कि श्री सहनी की राजनीतिक रंजिश की वजह से हत्या की गई है। दूसरी तरफ पुलिस ने राजनीतिक रंजिश के साथ कामेश्वर सहनी के आपराधिक इतिहास को भी अपने अनुसंधान का हिस्सा बनाया है।
इस मामले में थाना प्रभारी अनीश कुमार ने "यूनीवार्ता" को बताया कि दरपा थाना में कामेश्वर सहनी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के दो मुकदमें दर्ज हैं। सूत्र बताते हैं कि कामेश्वर सहनी का नक्सली गतिविधियों से भी जुड़ाव रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित