मोतिहारी , दिसंबर 12 -- बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में घने कोहरे के कारण तीन वाहनों की आपस में हुई टक्कर में एक युवक की मौत और दो लोग घायल हो गये हैं।

घटना पीपरा थानाक्षेत्र से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर शुक्रवार की सुबह घटित हुई। घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को ठोकर मार दी। ट्रक की ठोकर से घटना स्थल पर ही एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वाले युवक की पहचान पीपरा निवासी सोनेलाल जायसवाल के पुत्र मंटु जायसवाल (25) के रूप में हुई है। घायल युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

इस घटना के ठीक बाद बाद पीछे से आ रही यात्री बस सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकरायी। बस, हरियाणा से समस्तीपुर जा रही थी। इस दुर्घटना में बस का चालक राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुये उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। पीपरा थाना की पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये भेजा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेने के साथ शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित