जौनपुर , अक्टूबर 14 -- पूर्वांचल का प्रसिद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम पूर्वांचल युवा महोत्सव का आयोजन बी.आर.पी. इंटर कॉलेज के मैदान में 23, 24 एवं 25 अक्टूबर को होगा।

पूर्वांचल युवा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार तिवारी ने मंगलवार को कहा कि पूर्व में यह आयोजन नवदुर्गा मंदिर, विसर्जन घाट पर संपन्न होना था लेकिन कलाकारों के अनुरोध तथा छठ पूजा को दृष्टिगत रखते हुए यह आयोजन बीआर पी इंटर कॉलेज के मैदान, पर संपन्न होगा ,जिसमें पूर्वांचल ही नहीं वरन प्रदेश के विशिष्ट कलाकारों को अपने प्रतिभा को प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। पूर्वांचल के नवोदित कलाकारों का ऑडिशन 7,8 एवं 9 अक्टूबर 2025 को मुक्तेश्वर प्रसाद महाविद्यालय में संपन्न हो चुका है और कलाकार अपनी प्रतिभा प्रस्तुति के लिए अत्यधिक उत्साहित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित