नयी दिल्ली , अक्टूबर 23 -- दिल्ली के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया था लेकिन इस बार पूर्वांचल के लोग स्वाभिमान और गर्व के साथ अपना छठ पर्व मनाएंगे।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और श्री कपिल मिश्रा ने छठ की तैयारियों को लेकर आज वासुदेव घाट का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए कि पर्व के आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए। सफाई, लाइटिंग, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की व्यवस्था समयबद्ध रूप से पूरी की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

श्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में इस वर्ष छठ पूजा का आयोजन अब तक का सबसे व्यापक आयोजन होने जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध अनुभव मिले। उन्होंने कहा कि ये कहने वाली नहीं, करने वाली सरकार है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार की यह पहली छठ पूजा है और पहली ही छठ पूजा में यमुना किनारे पूजन का संकल्प पूरा होने जा रहा है। यह दिल्ली के लिए गौरव का क्षण है कि श्रद्धालु यमुना तट पर परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित