सुलतानपुर , दिसंबर 22 -- उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह एक मार्ग दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दरपीपुर के पास माइलस्टोन 142.9 किलोमीटर पर बिहार जा रही पशु आहार से लदी एक ट्रक का एक्सल टूट गया, जिससे वह एक्सप्रेस-वे पर खड़ी हो गई। इसी दौरान लखनऊ से आजमगढ़ जा रही एक आर्टिका कार घने कोहरे के बीच पीछे से ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में आजमगढ़ के चालक सिकंदर निवासी देवखर सरायमीर और अजय निवासी शमुपुर ठेकमा थाना सरायमीर की मौके पर ही मौत हो गई। दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर शम्भूनाथ (55) को भी मृत घोषित कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित