अयोध्या , दिसम्बर 27 -- वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस क्रम में राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने खिड़की अली बेग स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण में शबद कीर्तन में भाग लिया। इसके उपरांत उन्होंने परिसर में लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन कर उसका अवलोकन किया। प्रदर्शनी का समापन रविवार को किया जाएगा। वहीं पार्टी कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन कर वीर बालकों के शौर्य और बलिदान को स्मरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के वीर सपूतों का बलिदान का इतिहास पूर्ववर्ती सरकारों ने योजनाबद्ध तरीके से छुपाने का प्रयास किया। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की युवा पीढ़ी को अपने वास्तविक इतिहास से वंचित रखा गया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब वीर बालकों के बलिदान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित