पूर्णिया , अक्टूबर 03 -- बिहार में पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में स्कार्पियो की चपेट में आने से पुजारी की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मीनापुर पंचायत अंतर्गत बैरिया सरबजिया दुर्गा मंदिर पंडाल में गुरुवार की रात करीब 12:30 बजे एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो घुस गयी और वहां मौजूद पांच लोगों को कुचलते हुए खेत में पलट गयी। इस घटना में मंदिर के पुजारी भागवत महलदार (60 ) की मौके पर ही मौत हो गई। वह बैरिया सरबजिया टोला के निवासी थे। वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये अस्पताल भेज दिया गया है।स्कार्पियो चालक की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित