पूर्णिया , अक्टूबर 03 -- बिहार के पूर्णिया जिले में कटिहार - जोगबनी रेल खंड के कसबा स्टेशन गुमटी के निकट शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चार युवकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांच युवक दशहरा मेला देखकर रेलवे पटरी पार कर पूर्णिया की ओर जा रहे थे। अहले सुबह अंधेरा रहने के कारण युवकों को कुछ पता नहीं चला और सभी बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में तीन युवकों की मौके पर ही ट्रेन से कटकर मौत ही गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां एक अन्य युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतकों की पहचान जिले के जानकीनगर थाना क्ष्रेत्र के ठाकुर पट्टी टोला के वार्ड संख्या-4 निवासी सुंदर, जीवछ, कुलदीप और सिंटू के रूप में की गयी है। इस दुर्घटना में घायल युवक रोहित का इलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये अस्पताल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित