पटना , अक्टूबर 10 -- बिहार में पूर्णिया के पूर्व सांसद और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता संतोष कुशवाहा शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गये।
श्री कुशवाहा ने आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पटना पोलो रोड स्थित आवास पर उनकी उपस्थिति में राजद की सदस्यता ग्रहण की।इस मौके पर नेता प्रमिपक्ष श्री यादव ने श्री कुशवाहा का स्वागत करते हुए कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से राजद को न केवल कोसी-सीमांचल में मजबूती मिलेगी बल्कि सामाजिक न्याय की लड़ाई भी तेज होगी।
वहीं श्री कुशवाहा ने कहा कि वह जिस जदयू को जानते थे और पहचानते थे वैसी पार्टी अब जदयू नहीं रही है। उन्होंने कहा कि जदयू पर वैसे लोगों का कब्जा हो चुका है जो मिजाज से सामंती मानसिकता के है और दलित, पिछड़ा और गरीब विरोधी है।ऐसे में जदयू में रहकर सामाजिक न्याय की लड़ाई नही लड़ी जा सकती थी ,इसलिए उन्होंने राजद का दामन थाम लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंधेरे में रखकर पार्टी में राजनीतिक फैसले लिए जा रहे हैं और पार्टी को समाप्त करने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौपेंगे, वह उसका निर्वहन करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित