भरतपुर , अक्टूबर 23 -- राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा हरियाणा प्रभारी डा सतीश पूनियां ने भरतपुर भाजपा जिला टीम का 31 जरूरतमंद बेटियों के खाते 'सुकन्या समृद्धि योजना' में खुलवाकर जनसेवा का श्रेष्ठ कार्य करने पर आभार जताते हुए कहा है कि वह अपने जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को यहां बेटियों का स्नेह और आशीर्वाद पाकर अभिभूत हैं। डा पूनियां इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, "हमेशा अपने जन्मदिवस को जन सरोकारों से मनाने का प्रयास रहता है; मेरा सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि जन्मदिवस पर भेंट एवं उपहार आदि न लाए अपितु उसकी एवज में उपहार की राशि से जरूरतमंद कन्याओं के सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खोलकर उपहार स्वरूप संकल्प ले।"गत वर्षो में करीब 50 हजार से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि डा सतीश पूनियां 24 अक्टूबर को अपना जन्म दिन बृजभूमि-मथुरा-वृंदावन 'गोवर्धन-गिरिराज जी' (श्रीनाथ जी मंदिर, पूंछरी का लौठा, जतीपुरा) में कार्यकर्ताओं के साथ मनाएंगे। उनके जन्मदिन पर सामाजिक सरोकार के काम होंगे वहीं मोदी सरकार की अभिनव योजना सुकन्या समृद्धि योजना के तहत प्रदेश भर में अनवरत खाता खोले जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित