भरतपुर , अक्टूबर 25 -- राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवंभाजपा हरियाणा प्रभारी डा सतीश पूनियां ने शनिवार सुबह परिवार के साथ पूँछरी का लौठा में गोवर्धन महाराज की पैदल परिक्रमा करके राजस्थान एवं देशवासियों की खुशहाली की कामना की और संतों का आशीर्वाद लिया।

डा पूनियां ने पैदल परिक्रमा करने के दौरान विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से स्थानीय लोगों के साथ स्वच्छ भारत अभियान के तहत झाड़ू लगाकर आमजन से स्वच्छता को बढ़ावा देने के आह्वान किया।

इससे पहले डा पूनियां ने शुक्रवार को अपना 61वां जन्मदिन डीग जिले में स्थित पूंछरी का लौठा में भगवान श्री गोवर्धन महाराज और श्रीनाथजी भगवान की पूजा अर्चना करके राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ मनाया जहां भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी, विधायक, मंत्री, पूर्व मंत्री विधायकों सहित आमजन एवं गणमान्य लोग बधाई एवं शुभकामनाएं देने पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित