कोटा , दिसम्बर 10 -- राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा हरियाणा प्रभारी डा सतीश पूनियां का बुधवार को कोटा में पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने जोरदार स्वागत किया।
डा पूनियां ने अपनी एक दिवसीय कोटा यात्रा में कोटा सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे संवाद किया और उनके हाल-चाल जाने। उन्होंने कोटा में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी।
उन्होंने हाड़ौती के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक विजय सिंह पलायथा के निधन पर उनके निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह कुंदनपुर के निधन और कोटा के पूर्व जिला प्रमुख गोविंद सिंह परमार के बड़े भाई मान सिंह परमार के निधन पर उनके निवास स्थानों पर भी पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित