बारां , अक्टूबर 24 -- राजस्थान की शीर्षस्थ मंडियों में शुमार बारां कृषि उपज मंडी परिसर में शुक्रवार को व्यापारियों ने शुभ मुहूर्त में गणेश महाराज की पूजा अर्चना के साथ धनिया की नीलामी से मंडी का शुभारंभ किया।

व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी ने बताया कि किसान बनवारी लाल शर्मा निवासी मंडोला का धनिया आढ़तिया फर्म हरिओम देवेंद्र के यहां खरीददार फर्म मैसर्स श्याम ट्रेडिंग कंपनी ने अधिकतम भाव 7651 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदा। किसान कमल लिसाडिया का लहसुन आढ़तियां फर्म रामगोपाल कन्हैयालाल के यहां फर्म आयुष चौधरी ट्रेडिंग कंपनी ने अधिकतम भाव 13 हजार एक रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा, जिसके बाद सभी कृषि जिंसो की नीलामी शुरू हुई।

श्री लश्करी ने बताया कि शुक्रवार को धान मंडी में करीब एक लाख 20 हजार कट्टे कृषि जिंसों की आवक रही। जिसमें अधिकतम भाव सोयाबीन 4451 रुपए, मक्का 1980 रुपये एवं धान 2950 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित