पुस्तक 'गर्दा उड़ गईल' लोकार्पण समारोह में अशोक चौधरी ने कहा बिहार चुनाव में सुशासन की जीत हुईपटना, दिसंबर 12 -- बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत नीतीश कुमार के बीस वर्षों के सुशासन का परिणाम है।

श्री चौधरी ने आज पटना पुस्तक मेले में पत्रकार अकु श्रीवास्तव की अभी हाल ही में सम्पन्न हुए बिहार चुनाव पर लिखी गयी पुस्तक ' गर्दा उड़ गईल ' के लोकार्पण समारोह में कहा कि बहुत से राजनीति के विशेषज्ञों ने इस बात का प्रचार किया कि जीत महिलाओं के खाते में दस हजार भेजने की वजह से हुई। उन्होंने कहा कि वह ऐसे लोगों से सहमत नही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खाते में दस हजार उन्हें रोजगार के अवसर देने के लिए भेजे गए। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार पिछले बीस वर्षों से प्रदेश में महिला सशक्तिकरण पर काम कर रही है और इस वर्ष भेजी गई सहायता निरंतर चल रही प्रक्रिया का हिस्सा थी।

मंत्री ने कहा कि राजनीति इतनी आसान नही होती है और बहुत बड़े विद्वान तथा पैसे वाले इस आग में कूद कर अपना हाथ जला चुके हैं। उन्होंने बिना नाम लिए जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि चुनावी इवेंट में भाग लेना और सोशल मीडिया पर फॉलोइंग बढ़ने से कोई चुनाव नही जीत सकता है।

श्री चौधरी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री कुमार ने प्रदेश में विकास की बुनाई की है। उन्होंने कहा कि जब एक महिला उलेन धागे से स्वेटर बुनना शुरू करती है तो देख कर यह पता नही चलता कि वह कौन सी पोशाक बना रही है, लेकिन जब वही बन कर तैयार होता है तो पता चलता है कि कौन सी पोशाक तैयार की जा रही थी। उन्होंने कहा कि 2005 से नीतीश कुमार ने जो विकास के धागे बुने, इस बार बिहार चुनाव में उसी का परिणाम देखने को मिला।

मंत्री ने कहा कि पिछले बीस वर्षो में नीतीश सरकार ने सड़कें बनाई, अपराध नियंत्रित किया, कृषि क्षेत्र में विकास हुआ और हर घर तक बिजली पहुंची। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिहार के पास 700 मेगा वाट बिजली थी, जिसमे से 350 मेगावाट केवल पटना में उपयोग होता था और बाकी के पूरे प्रदेश का काम 350 मेगावाट बिजली से चलता था। उन्होंने कहा कि श्री कुमार के नेतृत्व में आज बिहार में बिजली 8800 मेगावाट मुहैया की जा रही है।

श्री चौधरी ने कहा कि अकु श्रीवास्तव की पुस्तक 'गर्दा उड़ गईल' हाल ही सम्पन्न हुए बिहार चुनाव के ऊपर लिखी हुई सार्थक पहल है, जो कई महत्वपूर्ण सच्चाइयों का खुलासा करती है।

पुस्तक के लोकार्पण में बिहार के उपमुख्यमनंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम समाज में जहर बोले वालों के मुंह पर तमाचा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में राजग ने बिहार में विकास और उत्थान के लिए जितनी योजनाएं सम्पन्न की, उससे बिहार के लोगों ने जाति का जहर बोने वाले ध्वस्त हो गए।

पुस्तक के लेखक अकु श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने बिहार चुनाव को ग्राउंड जीरो पर जा कर समझने की कोशिश की और उनकी यह पुस्तक उसी का प्रतिफल है।

कार्यक्रम को पद्मश्री डॉ. जितेंद्र सिंह और प्रभात प्रकाशन पीयूष कुमार ने भी संबोधित किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित