पटना , दिसंबर 04 -- बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से गांधी मैदान, पटना में आयोजित होने वाले पुस्तक मेला 2025 में एक स्टॉल लगाया जा रहा है।
पुस्तक मेला 05 दिसंबर से 16 दिसंबर 2025 तक आयोजित होग। इस स्टॉल में विभाग की प्रमुख उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा। आगंतुकों के लिए विशेष आकर्षण के रूप में वर्चुअल रियलिटी शो 'मंगल ग्रह की सैर' प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, राजकीय महिला पोलिटेकनिक, पटना-14 के छात्राओं द्वारा तैयार किए गए मॉडल भी प्रदर्शित किए जाएंगे। साथ ही, आगंतुकों को प्रवेश प्रक्रिया, नाममात्र शुल्क संरचना एवं प्लेसमेंट अवसरों की जानकारी ब्रोशर के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
विभाग का यह प्रयास विद्यार्थियों, अभिभावकों और आम नागरिकों को विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा की उपलब्धियों से अवगत कराने के साथ-साथ उन्हें भविष्य की वैज्ञानिक सोच और नवाचार की ओर प्रेरित करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित