बैतूल , नवंबर 12 -- आयुष विभाग द्वारा मंगलवार 11 नवंबर को स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी एवं बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश चौकीकर ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक माह पुष्य नक्षत्र के दिन आयोजित किया जाता है।

इस बार जिले में कुल 550 से अधिक बच्चों ने स्वर्ण प्राशन का लाभ प्राप्त किया। इसमें शासकीय आयुर्वेदिक जिला चिकित्सालय टिकारी में 371, आयुष विंग बैतूल में 77, औषधालय गर्ग कॉलोनी में 77 और भैसदेही औषधालय में 25 बच्चों को स्वर्ण प्राशन दिया गया।

डॉ. चौकीकर ने बताया कि स्वर्ण प्राशन बच्चों की प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाता है और उन्हें बीमारियों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है। यह औषधीय मिश्रण स्वर्ण भस्म, शंखपुष्पी, ब्राम्ही, वचा, घृत और शहद से तैयार किया जाता है। इसे बच्चों के लिए अमृत समान औषधीय संजीवनी माना जाता है।

आयुष विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने 6 माह से 16 वर्ष तक के बच्चों को प्रत्येक माह आयोजित होने वाले स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम में अवश्य लाएं, ताकि उनके बच्चों का संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित