पुष्कर (अजमेर) , अक्टूबर 05 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा है कि पुष्कर मेला केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमारे ग्रामीण जीवन, पशुपालन और कृषि संस्कृति का प्रतीक है।
श्री चौधरी ने बुधवार को विश्वप्रसिद्ध पुष्कर पशु एवं सांस्कृतिक मेले के समापन समारोह में कहा कि यह पांच दिवसीय मेला राजस्थान की समृद्ध लोक परंपराओं, पशुपालन, कृषि संस्कृति और हस्तशिल्प की अनूठी झलक प्रस्तुत करता है। यह मेला राजस्थान की लोक परंपराओं, कला और हस्तशिल्प को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का माध्यम बना है।
उन्होंने कहा कि यह मेला राजस्थान की अमूल्य धरोहर है, जो किसानों, पशुपालकों और स्थानीय कलाकारों के जीवन में नई ऊर्जा भरता है। हमें मिलकर इस गौरवशाली परंपरा को और सशक्त बनाते हुए स्थानीय उत्पादों को अपनाकर पशुपालन को प्रोत्साहित करना चाहिए। यही हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सच्ची शक्ति है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित