भदोही , नवंबर 24 -- उत्तर प्रदेश में भदोही के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने पुलिस हिरासत से भागे युवक का शव तालाब में मिलने के मामले में उप निरीक्षक को रविवार की देर शाम निलंबित कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत अभियुक्त सूर्यभान नाबालिक को बहला-फुसलाकर भाग ले जाने के बाद स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था और किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया था। मामले में थाना ज्ञानपुर पर पंजीकृत अभियोग में अभियुक्त सूर्यभान से पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान उप निरीक्षक अजीत श्रीवास्तव लापरवाही बरती और सूर्यभान थाना परिसर से बाहर चला गया। रविवार को उसका शव एक तालाब में मिला। मामले की प्रथम दृष्टया जांच में उप निरीक्षक अजीत श्रीवास्तव की घोर लापरवाही सामने आई। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने तत्काल प्रभाव से उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक भदोही को सौंपी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित