सुकमा/जशपुर , अक्टूबर 21 -- देशभर में मंगलवार को मनाए जा रहे पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सुकमा और जशपुर जिलों में शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान दोनों जिलों में शहीदों के परिजनों का विशेष सम्मान किया गया और उनकी समस्याओं के हल का भरोसा दिया गया।
सुकमा पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके की गई। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़ते हुए कहा,"पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं, बलिदान और राष्ट्रभक्ति का मिशन है। हर वर्ष सैकड़ों पुलिसकर्मी देश की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए अपने प्राण न्योछावर करते हैं।" इस मौके पर पुलिस बैंड द्वारा श्रद्धा संगीत प्रस्तुत किया गया और जवानों ने साइलेंस परेड के माध्यम से शहीदों को नमन किया।
वहीं, जशपुर में रक्षित केंद्र पर आयोजित समारोह में विधायक रायमुनी भगत, कलेक्टर रोहित व्यास और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित