जालंधर , अक्टूबर 21 -- पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय जालंधर में महानिरीक्षक डॉ. अतुल फुलझेले, ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन वीर जवानों को नमन किया जिन्होंने कर्तव्य पथ पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
डॉ. फुलझेले ने पिछले एक वर्ष के दौरान राष्ट्र सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के नाम पढ़े और उपस्थित बल सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम उन कर्त्तव्यपरायण पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों के साहस, समर्पण और निःस्वार्थ भावना से प्रेरणा लेते हुए एक सुरक्षित राष्ट्र और बेहतर समाज के निर्माण का संकल्प लेते हैं।
इस अवसर पर फ्रंटियर मुख्यालय के सभी अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित