टिहरी गढ़वाल , अक्टूबर 21 -- उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी, थाना प्रभारियों, पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों ने शहीद पुलिस कर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित की।

समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उन वीर पुलिस जवानों को नमन किया, जिन्होंने देश की एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी।

पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को देशभर में मनाया जाता है। यह दिवस वर्ष 1959 की उस ऐतिहासिक घटना की स्मृति में मनाया जाता है जब लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा की सुरक्षा के दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तीसरी बटालियन के 21 जवानों पर चीनी सेना ने घात लगाकर हमला किया था।

इस संघर्ष में 10 वीर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति पाई , जिन्होंने अदम्य साहस, शौर्य तथा देशभक्ति का उदाहरण प्रस्तुत किया।

इन्हीं अमर बलिदानियों की स्मृति में यह दिवस हर वर्ष देशभर के सभी केंद्रीय पुलिस संगठनों एवं राज्य पुलिस बलों द्वारा श्रद्धा व गौरव के साथ मनाया जाता है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी, थाना प्रभारियों, पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों ने शहीद पुलिस कर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित