कोरबा, अक्टूबर 21 -- ) देशभर के सभी पुलिस मुख्यालयों में मंगलवार को उन वीर पुलिस जवानों को नमन किया गया जिन्होंने कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भी पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने शहीद जवानों के नामों का वाचन किया, जिसके पश्चात पुलिस बल द्वारा सलामी दी गई। इस दौरान अमर जवान स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, कोरबा नगर निगम महापौर संजू देवी राजपूत, जिला कलेक्टर अजीत बसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर और शहीद जवानों के परिजन उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
श्री देवांगन ने कहा कि "पुलिस जवानों के बलिदान से ही आम नागरिक चैन की नींद सो पाते हैं। उनका योगदान समाज के हर व्यक्ति के जीवन में सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक है।"जिला कलेक्टर अजीत बसंत ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि "कर्तव्य पथ पर शहीद हुए पुलिस जवान सदैव स्मरणीय रहेंगे। उनका साहस अगली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।"पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पिछले एक वर्ष में देशभर में पुलिस और केंद्रीय बलों के 191 जवानों ने वीरगति पाई है, जिनमें कोरबा जिले के 12 जवान भी शामिल हैं। उनके साहस और कर्तव्यनिष्ठा को सदा याद रखा जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित