जालंधर , अक्टूबर 18 -- पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस कर्मियों ने शनिवार को दो मिनट का मौन रखकर पुलिस के बहादुर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

समारोह में शहीदों के परिजनों ने अपने प्रियजनों की यादें साझा की और उनके बलिदान पर गर्व व्यक्त किया। इस दौरान परिजनों ने अपनी समस्याओं और चुनौतियों के बारे में भी बात की। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शहीद परिवारों को सम्मान स्वरूप उपहार प्रदान किये गये और उन्हें आगामी दीवाली के त्योहार की शुभकामनायें दी गयीं। समारोह का समापन सांझा भोजन के साथ हुआ, जो एकता, स्मृति और वीर शहीदों की विरासत को जीवित रखने के साझा संकल्प का प्रतीक था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित