रायगढ़ , अक्टूबर 16 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धनतेरस और दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में सराफा व्यापारियों और बैंक अधिकारियों की दो अलग-अलग बैठकें आयोजित की गईं।
पहली बैठक सराफा व्यापारियों के साथ तथा दूसरी बैठक बैंक अधिकारियों के साथ नगर पुलिस अधीक्षक मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में बैंकों में लेनदेन की मात्रा बढ़ने से सुरक्षा जोखिम भी बढ़ जाता है, इसलिए इस दौरान विशेष सतर्कता आवश्यक है।
सीएसपी मिश्रा ने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन बैंक के लॉकर, मुख्य गेट और खिड़कियों की फिजिकल जांच करें सुरक्षा गार्डों को अलर्ट रखें और बैंक परिसर के आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें।
इस दौरान डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस और बैंकों के बीच तालमेल जरूरी है। उन्होंने कहा कि म्यूल अकाउंट की पहचान कर बैंक तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि कार्रवाई की जा सके।
थाना प्रभारी कोतवाली सुखनंदन पटेल ने भी कहा कि बैंक सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। कई बार कर्मचारी समय से पहले या बैंक बंद होने के बाद भी कार्य करते हैं ऐसे समय विशेष निगरानी आवश्यक है।
बैठक में शहर के सभी प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि दीपावली तक बैंक, बाजार और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी और पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी ताकि नागरिक और व्यापारी सुरक्षित वातावरण में त्योहार मना सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित