भदोही , दिसंबर 4 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(एएचटीयू ) व पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारकर कालीन बुनाई केंद्र के रिकार्डों की जांच पड़ताल की।

श्रम विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, एएचटीयू प्रभारी, थानाध्यक्ष गोपीगंज एवं मनोज शर्मा श्रम प्रवर्तन अधिकारी भदोही की टीम ने थाना क्षेत्र के बरजी स्थिति शोएब ब्रदर्स कालीन बुनाई केंद्र पर संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान प्रतिष्ठान में कार्यरत 28 पुरुष व 04 महिलाएं कुल 32 कर्मकार उपस्थित पाए गए। हालांकि निरीक्षण के दौरान कोई भी नाबालिक कार्य करते हुए नहीं पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित